सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां लोग बता रहे हैं कि दुनिया का वो देश कौन सा है जहां भारतीय रुपये की वैल्यू इतनी ज्यादा हो जाती है कि पहुंचते ही अमीर वाली फीलिंग आने लगती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वियतनाम की, जहां वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार 1 भारतीय रुपया करीब 290-295 वियतनामी डोंग के बराबर है. यानी आपके 10 रुपये वहां बदलते ही लगभग 3000 डोंग बन जाते हैं.
ढेर सारे हाई डेनॉमिनेशन नोट्स हाथ में देखकर हर भारतीय टूरिस्ट को मिलियनेयर जैसा फील होता है. वियतनाम की करेंसी है वियतनामी डोंग (VND) और इसके नोट्स पर राष्ट्रपिता हो ची मिन्ह की तस्वीर छपी होती है. सबसे बड़े नोट 500,000 डोंग के होते हैं, जो भारतीय रुपये में सिर्फ 1700-1800 रुपये के बराबर होते हैं. लेकिन जब आप एक्सचेंज कराते हैं तो जेब में लाखों-करोड़ों डोंग आ जाते हैं, जो देखने में बेहद मजेदार लगता है.
अमीरों जैसा करें फील
भारतीय टूरिस्ट्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं जहां वे ढेर सारे डोंग नोट्स पकड़े मुस्कुरा रहे होते हैं. लेकिन यह सिर्फ नंबर गेम नहीं है. वियतनाम में चीजें वाकई सस्ती हैं. एक प्लेट फेमस फो सूप (नूडल सूप) मात्र 30,000-50,000 डोंग में मिल जाता है, जो 100-170 रुपये होते हैं. स्ट्रीट फूड, कॉफी और लोकल ट्रांसपोर्ट बेहद अफोर्डेबल है. हा लॉन्ग बे पर लग्जरी क्रूज, जो भारत में हजारों रुपये खर्च कराती है, वहां बजट में हो जाती है. हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, दा नांग और होइ आन जैसे शहरों में होटल, स्पा और शॉपिंग भारतीयों के लिए जन्नत जैसी लगती है. पिछले कुछ सालों में वियतनाम भारतीय टूरिस्ट्स की टॉप डेस्टिनेशन बन गया है. इसकी वजह है आसान वीजा (ई-वीजा या वीजा ऑन अराइवल), सस्ती फ्लाइट्स और मजबूत रुपये की वैल्यू.
इंडियंस का फेवरिट स्पॉट
2025 में भी यहां एक्सचेंज रेट स्थिर है, जहां 1 INR = लगभग 292 VND है. हालांकि रेट रोज बदलते हैं, लेकिन वियतनाम हमेशा भारतीयों के लिए सस्ता रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल लाखों भारतीय वियतनाम घूमने आते हैं. वियतनाम की खूबसूरती भी कमाल की है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हा लॉन्ग बे की नीली पानी वाली खाड़ी, हजारों द्वीप और गुफाएं देखकर मन मोहित हो जाता है.
हनोई की पुरानी गलियां, स्ट्रीट फूड मार्केट और हो ची मिन्ह की जीवंत नाइट लाइफ काफी लुभावनी है. दक्षिण में मेकॉन्ग डेल्टा की नदी यात्रा और बीचेस पर रिलैक्स करना लोगों को पसंद आता है. यहां हर तरह का ट्रैवलर खुश हो जाता है चाहे वो एडवेंचर, कल्चर, फूड या लग्जरी पसंद करने वाला हो.