भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आज महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास तथा एमआईसी मेंबर व स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से लेकर सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में 100% डोर टू डोर कलेक्शन के साथ ही सूखा कचरा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक लेने के निर्देश दिए गए। वही सूखा कचरा अलग तथा गीला कचरा अलग देने के लिए रहवासियों को जागरूक करने कहा गया।

सफाई के लिए रोस्टर सिस्टम का पालन करने के निर्देश दिए गए। एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था सुधारते हुए खाद निर्माण करने कहा गया है। सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए तथा शहर में कहीं भी डंपिंग साइट न हो इसके कड़े निर्देश दिए गए। निर्माण एवं विध्वंस के मलबे पर कार्रवाई करने के लिए निगम विशेष अभियान चलाएगा, इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जाएगा। सड़कों पर मलबा बिखेरकर सड़क बाधा करने वालों को चेतावनी देने के साथ ही मलबा को हटाने तथा जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जाएगी, अब इस पर निगम सख्ती दिखायेगा।

नालियों पर अतिक्रमण करने वालों को भी नोटिस जारी किया जाएगा और फिर भी नहीं मानने पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर एवं आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारी अपने वार्ड क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे और सफाई व्यवस्था बेहतर बनाएंगे। नालियों पर कचरा फेंकने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा वही खटाल संचालक यदि सड़कों या नालियों में गंदगी फैलाएंगे तो बड़े जुर्माने की कार्रवाई उनके ऊपर की जाएगी।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए गए हैं। ऐसे दुकान जहां से कचरा सड़कों व नालियों पर फैलने की संभावना होती है इन दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से सूखा कचरा एवं गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखना होगा, इसकी नियमित मॉनिटरिंग जोन स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। डस्टबिन नहीं रखने वालों पर भी जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक एवं सामुदायिक सुलभ शौचालय में हमेशा साफ-सफाई तथा बेहतर व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिए गए हैं। स्वच्छता मापदंडों के अनुरूप पूरे कार्यों को करने कहा गया। सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए टिप्स देने के साथ ही कर्मचारियों से भी सुझाव लिए गए। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे, अनिल मिश्रा, वी. के. सैमुअल, अंकित सक्सेना, सुदामा परघनिया, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, वीरेंद्र बंजारे, अंजनी सिंह एवं मांझी आदि मौजूद रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *