The Kerala Story News: द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब तमिलनाडु के सिनेमाघरों में फिल्म को दिखाने से रोक दिया गया है। वहीं, जो सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने वाले थे, उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी धमकी दी गई है। द केरल स्टोरी फिल्म अपने रिलीज के पहले से ही विवादों में थी। अब यह फिल्म तमिलनाडु के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी।

द केरल स्टोरी तमिलनाडु में बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है 

गौरतलब है कि फिल्म वैसे भी तमिलनाडु के कुछ ही सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी लेकिन अब यह राज्य में यह बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।

द केरल स्टोरी के कारण लॉ और आर्डर का इश्यू हो सकता था

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने कहा कि वह रविवार को फिल्म देखने वाले थे लेकिन यह खबर आ गई। उन्होंने कहा, “द केरल स्टोरी को पूरे तमिलनाडु में रविवार से मल्टीप्लेक्स में दिखाना बंद कर दिया गया।” उन्होंने इसके पीछे कारण दिया है कि लॉ और आर्डर का इश्यू हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को जनरल पब्लिक भी कम पसंद कर रही है।

द केरल स्टोरी ने 2 दिन में ₹20 करोड़ की कमाई की है

हालांकि, फिल्म के 2 दिन का कलेक्शन काफी बढ़िया है। फिल्म ने 2 दिन में ₹20 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में हिंदू और क्रिश्चियन महिलाओं को बरगलाकर धर्मांतरण किए जाने के बाद ISIS के लिए काम करने की बात विस्तार से बताई गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *