श्राद्ध के दिनों में ब्यूटी पार्लर का हाल! खाली समय में महिलाएं करने लगी ताश का खेल, वीडियो हुआ वायरल

श्राद्ध के दिनों में क्यों ठप हो जाता है धंधा?

हिंदू पंचांग के अनुसार इन दिनों श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) चल रहा है। इस अवधि में बड़े काम, शुभ कार्य और उत्सवों से परहेज़ किया जाता है। शादी-ब्याह, पार्टी और फंक्शन न होने के कारण ब्यूटी पार्लर, शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ घट जाती है। वहीं, राशन की दुकानों और भोज-भंडारे के आयोजनों में भीड़ देखी जाती है।

ब्यूटी पार्लर में फुर्सत का टाइम पास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्यूटी पार्लर की महिलाएं ताश खेलते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में कैमरा पार्लर के अंदर जाता है, जहां चार महिलाएं जुआरियों की तरह बैठकर पत्ते खेलती दिखाई देती हैं।
यह मजेदार वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि दस दिन में इसे करीब 48 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया – “श्राद्ध में ब्यूटी पार्लर वालों का हाल”
लोगों ने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में खूब शेयर किया। कई यूज़र्स ने हंसी वाले इमोजी के साथ कमेंट किया।
हालांकि कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि श्राद्ध पक्ष का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। एक यूज़र ने लिखा – “इन दिनों पूर्वजों का स्मरण कर तर्पण और मंत्र जाप करना चाहिए, न कि ताश खेलना।”

नवरात्रि से फिर बढ़ेगा रौनक

लोगों ने मजाक में यह भी लिखा कि “चिंता मत करो, नवरात्रि आने वाली है। तब रोज़ मेकअप और ड्रेसअप के लिए ग्राहकों की भीड़ ब्यूटी पार्लर में उमड़ेगी।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *