रायपुर। रायपुर जिले की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के संदर्भ में आज न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

रायपुर जिले की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के संदर्भ में आज न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। pic.twitter.com/3w0o95MBQc

— Raipur (@RaipurDistrict) May 20, 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य जिस कुशलता से संपन्न कराया है वह ऐतिहासिक है। इसमें मतदान कर्मियों को ट्राली इत्यादि तथा मतदान केन्द्र में जो सुविधा दी गई, उसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *