कवर्धा / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के 6 हजार 342 हितग्राहियों के खाते में राशि 8 करोड़ 12 लाख 88 हजार रूपए राशि अंतरित की। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के 4406 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 10 लाख 15 हजार रूपए और प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 हजार 936 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 02 लाख 73 हजार रूपए राशि अंतरित कर लाभान्वित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य भगवान सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन, ऐल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, पाषर्द सुनील साहू, उत्तम गोप सहित बेरोजगारी भत्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना चाहती है। इस उद्देश्य से जहां शासकीय नौकरियों में बड़ी संख्या में भर्तियां की जा रही हैं, वहीं युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित योजाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। राज्य सरकार का प्रयास युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मिले।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अब तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन अभी वर्ष 2023 चल रहा है। 10 साल की अवधि में इस योजना के अनेक नये हितग्राही जुड़े हैं। राज्य के भ्रमण के दौरान अनेक हितग्राही आवास की मांग करते है। नये हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए हमने 01 अप्रैल से आर्थिक सर्वेक्षण कराया है, जिसका डाटा एनालिसिस का काम चल रहा है। इस सर्वेक्षण के आधार पर राज्य सरकार केन्द्र से इन नये हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने का आग्रह करेगी। यदि ऐसा नहीं होता तो छत्तीसगढ़ सरकार अपने बलबूते पर इन हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सभी वर्गों के लिए योजना बना कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।
क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सबसे अग्रणी राज्य है। जहां किसानों से सर्वाधिक समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे के मुताबिक बेरोजगारों को 2500 रूपए देने की शुरूआत की है। इसके साथ ही बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने योजना के हितग्राहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने घोषणा पत्र के अनुसार वायदे को अमल में लाने का कार्य किया है। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि बेराजगारी भत्ता देने के साथ प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार और स्व रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता की राशि का उपयोग रोजगार प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को रोजगार के लिए अग्रेसित करने की एक योजना है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसमें लाईवलीवुड कॉलेज के माध्यम से 120 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वींग मशीन ऑपरेटर, अस्टिंट इलेक्ट्रिशियन, फिल्ड टेक्निशियन और रिटेल में 30-30 प्रशिक्षार्थी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें 90 हितग्राही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा है।
उन्होंने बताया कि जिले में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन आगामी दिवस में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए बोडला विकासखण्ड के 901 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार कवर्धा विकासखण्ड के 1063, पंडरिया से 1303, सहसपुर लोहारा से 613, कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र से 297, पंडरिया नपा से 106, पिपरिया नपा से 30, बोड़ला नपा से 37, पांडातराई नपा से 30 और सहसपुर लोहारा नपा से 26 कुल 4406 हितग्राहियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है, जिनके खाते में आज राशि अंतरित की गई।