रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को 84 करोड़ 41 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 9 करोड़ 21 लाख रूपये से होने वाले विभिन्न कामों का शिलान्यास किया। श्री बघेल ने 75 करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक के कई जन उपयोगी-पूरे हो चुके कामों को क्षेत्र वासियों को लोकार्पित भी किया। इन विकास कार्यों में पीने के पानी की उपलब्धता, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली से लेकर तालाब और शहर सौन्दर्यीकरण के कई काम शामिल है।
मुख्यमंत्री ने आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बीएसयूपी आवासों की मरम्मत के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने 27 लाख 71 हजार रूपये की लागत से जोन क्रमांक 04 में, एक करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से जोन क्रमांक 05 में, एक करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से, जोन क्रमांक 06 में और एक करोड़ रूपये के अधिक की लागत से जोन क्रमांक 10 में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया। श्री बघेल ने पहाड़ी तालाब के जीर्णाेधार का काम ढ़ाई करोड रूपये के लागत से होगा। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में 70 लाख रूपये की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल बनाने, खो-खो पारा सीएचसी में 32 लाख 28 हजार रूपये की लागत से 20 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड और 37 लाख 28 हजार रूपये की लागत से 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए भी शिलान्यास किया।
श्री बघेल ने भाटागांव में 15 करोड़ 86 लाख रूपये से बने नये जल शुद्धिकरण संयंत्र, बैरनबाजार क्षेत्र में 10 करोड़ 20 लाख रूपये से बने नये जलागार और वितरण पाइप लाईन, डगनिया क्षेत्र में 8 करोड़ 19 लाख रूपये से बने जलागार एवं सुन्दर नगर, लाखेनगर, डिस्ट्रीब्यूशन लाईन, मठपुरैना में 6 करोड़ 95 लाख रूपये से बने जलागार और वितरण लाईन कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जोन क्रमांक 04 में 35 लाख रूपये की लागत के, जोन क्रमांक 05 में 4 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत के, जोन क्रमांक 06 में एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
सात तालाबों के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण- भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सात एतिहासिक तालाबों के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों को भी जनता को समर्पित किया। उन्होंने 2 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत से भाटागांव के हल्का तालाब, 46 लाख रूपये की लागत से चंगोराभाटा के महोदबा तालाब, 3 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत से भाटागांव के आरछी तालाब, 6 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से लाखेनगर के खो-खो तालाब, 42 लाख रूपये की लागत से कुशालपुर के पहाड़ी तालाब, 64 लाख रूपये की लागत से मठपुरैना के डबरी बंधवा तालाब और 1 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से ब्राम्हण पारा के कंकाली तालाब के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने माधवराव सप्रे शाला में 2 करोड़ रूपये के पुनर्विकास कार्याे, सप्रे शाला जिम भवन का 20 लाख रूपये की लागत से जीर्णाेधार कार्य का भी लोकार्पण किया। उन्होंने अन्तराज्यीय बस टर्मिनल पर 1 करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से विकसित किए गए वेडिंग जोन का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ 04 लाख रूपये की लागत से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस से लेकर बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर तक अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य का भी लोकार्पण किया। श्री बघेल ने 50 लाख रूपये की लागत से शैलेन्द्र नगर के फनफियेस्टा गार्डन और 34 लाख रूपये की लागत से खूबचंद वार्ड के नये गार्डन के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया।