Gold-Silver Price Today | अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई तेजी आज गायब हो गई है. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price Today) में जहां हल्‍का उछाल आया है, वहीं चांदी का रेट (Silver price) डाउन हुआ है. एमसीएक्‍स पर सोने का भाव गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.10 फीसदी तेज हुआ है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.34 फीसदी टूट गया है.

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 54 रुपये मजबूत होकर 51,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 51,541 रुपये पर पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 51,568 रुपये तक गया. लेकिन, कुछ देर बाद ही भाव गिरकर 51,560 रुपये पर आ गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव टूटा है. चांदी का रेट आज 208 रुपये टूटकर 61,353 रुपये पर पहुंच गया है. चांदी का भाव 61,360 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 61,393 रुपये तक चला गया. बाद में मांग में कमी से भाव थोड़ा टूटा और चांदी 61,353 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भाव गिरा –

बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में आज जोरदार उछाल आया था. लेकिन, यह तेजी आज बरकरार नहीं रही है. गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी गिरकर 1,708.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज लुढ़क गया है. चांदी का हाजिर भाव आज 1.25 फीसदी गिरकर 21.12 डॉलर प्रति औंस हो गया.

बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना गिरा, चांदी चढ़ी –

राजधानी दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई तो चांदी में हल्का उछाल देखने को मिला. कल सोने की कीमत में 141 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई और यह 51,747 रुपये हो गया. मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 51,888 रुपये थी. चांदी की कीमत बुधवार को 132 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 62,400 रुपये तक हो गई.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *