रायपुर : वैश्य समाज हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रणी रहा है और समाज का मार्गदर्शन करता रहा है।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह एक प्रशंसनीय आयोजन है जिससे समाज के लोगों को अपने बच्चों के लिए सही साथी खोजने में मदद मिलती है और एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क भी बनता है। वैश्य समाज हमेशा से ही अपने सामाजिक कार्यों के जरिए दूसरों की मदद करता आया है।

उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी समाज की एकजुटता उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है। एकजुट समाज में लोगों के बीच आपसी सहयोग, विश्वास और सामंजस्य होता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विकास की गति बनी रहती है। पैसे से सभ्यता नहीं आती; इसके लिए संस्कारों और नैतिक मूल्यों की आवश्यकता होती है।

संस्कार और नैतिक मूल्य समाज के सदस्यों को सही दिशा में मार्गदर्शित करते हैं और उन्हें एक सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण करने में मदद करते हैं। इस अवसर पर समाज के भवन में निर्माण कार्य के लिए श्री बृजमोहन अग्रवाल ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, अविनाश गुप्ता, गुरु गोस्वामी, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, सतीश गुप्ता, शरद गुप्ता, आनंद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *