
दंतेवाड़ा पुलिस की तत्परता से पीड़िता सकुशल बरामद, आरोपी को जेल भेजा गया
दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को गवाही दिलाने का झांसा देकर कई राज्यों में घुमाते हुए उसके साथ कई होटलों में दुष्कर्म किया गया। इस गंभीर अपराध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे रची गई साजिश?
आरोपी ने युवती को गवाही देने में मदद का बहाना बनाकर पहले तेलंगाना के वारंगल, फिर दिल्ली होते हुए हरियाणा के पानीपत ले गया। इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग होटलों में उसके साथ शारीरिक शोषण किया।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने दिखाई तत्परता
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर गीदम थाने की पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
-
मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने पीड़िता को हरियाणा के पानीपत से सुरक्षित बरामद किया।
-
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले से साजिश के तहत
-
पीड़िता को झांसे में लिया,
-
अलग-अलग होटलों में दुष्कर्म किया,
-
और उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया।
फिलहाल मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।
