दुर्ग / विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवान तैनात होने पर उनके रुकने की व्यवस्था का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा लिया गया। निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा गंज मंडी दुर्ग पहुंच कर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के रुकने, खाने एवं पेयजल की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक लाइन चन्द्र प्रकाश तिवारी , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा एवं थाना प्रभारी दुर्ग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विधानसभा चुनाव में मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात होंगे। मतदान के दौरान अशांति रोकने के लिए भ्रमण करने के साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर नजर रखेंगे। जिनमे जवानों के रुकने एवम खाने व पेयजल की व्यवस्था को उत्तम रखने के खास निर्देश दिए गए। अर्धसैनिक बल के अलावा जिले की पुलिस व होमगार्ड जवान सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद बनाने में सहयोग करेंगे। मतदान सकुशल और भयमुक्त तरीके से संपन्न हो सके। इसके लिए इन क्षेत्रों में पुलिस पहले से ही अलर्ट है। मतदान सकुशल माहौल में संपन्न कराने के लिए एसीसीयू के जवान भी तैनात रहेंगे, जिससे मतदान के समय अगर माहौल बिगड़े तो उसे समय रहते संभाल लिया जाए। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *