भिलाई / दि एसोसिएशन ऑफ “वी” क्लब्स ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 “अपराजिता” का 2 दिवसीय कार्यक्रम “डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सत्र 2023- 24 “हर पल दिल के पास” एवं डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण सत्र 2024- 25 “नवनीता “का आयोजन मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) में तीन सत्रों में संपन्न हुआ।

समारोह में “मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष “श्रीमती कांता नलावडे”, विशिष्ट अतिथि के रूप में “लायन रंजना क्षेत्रपाल” (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) एवं “श्रीमती प्रभा पटेल” (नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़) उपस्थित थीं। प्रथम दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता *डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट “वी अनिता अग्रवाल” ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट वी अनिता फरमानिया, संरक्षिका वी लता आर्या जी, वी रीता गुप्ता जी एवं चीफ एडवाइजर वी अंशु गोयल जी भी उपस्थित थीं।

भारतमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ध्वज वंदना डि. की पी आर ओ वी माधुरी पंडा ने की। स्वागत भाषण आयोजक क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष वी प्रीति जायसवाल ने दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए वी अनिता अग्रवाल ने कहा कि, हम सब *अपराजिता” हैं और अपराजिता महज एक शब्द नही है, अपराजिता नाम है उस जुनून का, जो दिल में जगता है तो सैर करा देता है जन्नत की, आभास करा देता है, सूर्य से अभिमान का, दर्प जगा देता है राष्ट्र के स्वाभिमान का, प्रेरणा जगा देता है, आसमां को छूने की और अभिलाषा जगा देता है, वत्सला के वात्सल्य की।” “आपका कार्य करने का जुनून ही आपको सामान्य से विशेष बनाता है।”

कैबिनेट में डिस्ट्रिक्ट की सचिव द्वय वी अमरजीत कथूर एवं वी अल्का फरमानिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष वी ऊषा अग्रवाल ने वर्ष भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी 6 एरिया ऑफिसर्स ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। नॉमिनेशन कमेटी की चेयरमैन वी लता आर्या जी ने अगले सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट पद हेतु वी अनिता फरमानिया और वाइस प्रेसिडेंट पद हेतु वी मनीषा सोनी के प्रस्ताव को सही बताया। दोनो उम्मीदवारों ने कहा कि, यदि उन्हें ये जवाबदारी मिलती है तो वो अपने अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगी और सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।

डिस्ट्रिक्ट की संरक्षक द्वय ने शानदार डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की सफलता पर बधाई देते हुए आशीर्वचन दिए। सबको एकजुट होकर कार्य करने एवं निष्ठा पूर्वक दायित्व निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। “मुख्य अतिथि श्रीमती कांता नलावडे ने कहा कि, एक महिला सबकुछ कर सकती है, यदि वह ठान ले तो जीवन में हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है। बस कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए।”
विशेष अतिथि लायन रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि सेवा के पथ पर महिलाएं ही ज्यादा लगन और परिश्रम से कार्य करते हुए अपना शत प्रतिशत देती हैं। सेवा का भाव एक स्त्री में जन्मजात होता है।

चीफ एडवाइजर वी अंशु गोयल ने पुरानी टीम को अच्छे कार्य करने हेतु बधाई दी एवं नई टीम को शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में द्वितीय सत्र में, सभी क्लबों के अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ गरिमा पूर्ण तरीके से बैनर प्रजेंटेशन किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट वी अनिता अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों एवं सदस्यों को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए ढेर सारे अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया।

द्वितीय सत्र में ही डि. प्रेसीडेंट अनिता अग्रवाल ने अगले सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट के रूप में वी अनिता फरमानिया और वाइस प्रेसीडेंट के रूप में वी मनीषा सोनी के नाम की घोषणा की। दूसरे दिन तीसरे सत्र में गरिमामई वातावरण में समारोह पूर्वक नए सत्र हेतु “शपथ ग्रहण” का आयोजन किया गया। शपथ अधिकारी लायन रंजना क्षेत्रपाल ने डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट हेतु वी अनिता फरमानिया एवं उनकी टीम को अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट वी अनिता फरमानियां ने पूरे सदन का अपनी टीम से परिचय कराया। उन्होंने अपनी टीम में 6 एरिया ऑफीसर एवं नवरत्न बनाए हैं। उनका डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “नव विहान नव सोपान” एवं स्लोगन “मुस्कान जीवन की पहचान” है। शपथ ग्रहण समारोह में डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट वी अनिता फरमानिया ने अपनी “डि. डायरेक्टरी नव विहान” एवं डिस्ट्रिक्ट पिन का विमोचन अतिथियों के हाथों कराया। उन्होंने अपनी टीम के सभी साथियों का उपहार देकर सम्मान किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *