रायपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, IT व POCSO एक्ट में जेल भेजा गया...

महिलाओं और बच्चों की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले साइबर अपराधी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था अश्लील कंटेंट

रायपुर साइबर सेल और आजाद चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं और नाबालिगों के अश्लील वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी पर IT एक्ट और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

दिल्ली से मिली थी सूचना, मोबाइल और वाई-फाई ट्रेस

नई दिल्ली स्थित साइबर क्राइम टीम की रिपोर्ट में रायपुर के मोबाइल नंबर और वाई-फाई नेटवर्क से अश्लील कंटेंट फैलाने का इनपुट मिला था। जांच में शामिल मोबाइल नंबर और डिवाइस थे:

  • 📱 मोबाइल नंबर: 7222949828, 9131393057

  • 📶 वाई-फाई डिवाइस: 9425205759

इन नंबरों का उपयोग करने वाला व्यक्ति था:

👤 फराज अहमद, पिता: मिनहाज अहमद
🧾 पता: राजीव पांडेय मस्जिद के पास, नोहर किराना स्टोर, संजय नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
🎂 उम्र: 27 वर्ष

पूछताछ में आरोपी ने किया अपराध स्वीकार

आरोपी फराज अहमद ने पूछताछ में कबूल किया कि वह वाई-फाई के ज़रिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर करता था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 148/2025 के तहत केस दर्ज कर 4 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

  • 📘 IT Act धारा 67(B): बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारण

  • 📘 POCSO Act धारा 15: नाबालिगों के साथ यौन अपराध में प्रयुक्त सामग्री बनाना, साझा करना, या रखना

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *