Highest IMDb Rating Indian Series On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी भारतीय वेब सीरीज की होती है, जिनको काफी देखा और पसंद भी किया गया. ये दोनों सीरीज इतनी पॉपुलर हुईं कि इनके तीन-तीन सीजन बन चुके हैं.
दर्शकों ने हर सीजन को खूब प्यार दिया. हालांकि, इन दो सीरीज के अलावा एक और ऐसी वेब सीरीज है, जो दर्शकों को खूब पसंद आई और इसके चार सीजन भी रिलीज किए गए. इसने वॉचिंग और रेटिंग के मामले में इन दोनों सीरीज को पीछे छोड़ दिया.
ओटीटी पर रिलीज हुई और सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज
1/5
हर साल, हर महीने और हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. हालांकि, इनको भी सबसे ज्यादा रेटिंग, ट्रेंडिंग और वॉचिंग की केटेगरी में जज किया जाता है,
जिससे दर्शकों को ये पता चल सके कि ओटीटी पर इस वक्त क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है. इस साल भी कई सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें विदेशी और भारतीय दोनों थीं, जिनका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे, जैसे ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’. हालांकि, इनको पछाड़ने वाली वेब सीरीज भी इस साल रिलीज हुई थी.
इस साल रिलीज हुई वो सीरीज…
2/5
इस साल ओटीटी पर कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज जैसे ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन रिलीज हुए, जिनको दर्शकों का खूब प्यार मिला. ये सीरीज रिलीज के बाद से ओटीटी पर ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं. लेकिन आज हम आपको उस वेब सीरीज के बारे में बताएंगे,
जिसका चौथा सीजन इस साल रिलीज हुआ और पहले सीजन से लेकर अब तक इस सीरीज ने कई सीरीज को मात दी. फिर चाहे वो रेटिंग का मामला हो, ट्रेंडिंग का हो या फिर सबसे ज्यादा वॉचिंग का हो. इस सीरीज को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है.
‘गुल्लक’ की सफलता का सफर
3/5
हम यहां 2019 में आई वेब सीरीज ‘गुल्लक’ की बात कर रहे हैं, जिसके सभी सीजन्स ने दर्शकों का दिल जीता. ‘गुल्लक’ की लोकप्रियता ने इसे टीवीएफ की बड़ी उपलब्धियों में से एक बना दिया. ये एक मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा सीरीज है, जो हर घर की कहानी को वैसे के दर्शकों के सामने रखती है, जैसा उनके घरों में होता है.
हर दर्शक खुद को इसे जुड़ा हुआ महसूस करता है. इसका पहला सीजन यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता ने सोनी लिव को इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने पर मजबूर कर दिया.
‘बिट्टू की मम्मी’ को मिली खास पहचान
4/5
इस सीरीज में जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी और हर्ष मायर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इसके साथ ही सीरीज में सुनीता रजवार ने ‘बिट्टू की मम्मी’ का किरदार निभाया, जो इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वे रातों-रात स्टार बन गईं. इस सीरीज के अलावा भी वे ‘पंचायत’ और कई सीरीज में नजर आईं.
‘बिट्टू की मम्मी’ के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा, वे इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी दिखाई दीं. उनके अलग लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा.
शानदार IMDb रेंटिग के साथ OTT पर करती है ट्रेंड
5/5
वहीं, अगर इसकी IMDb रेटिंग की बात करें तो इसके पहले सीजन को 10 में से 9.1 रेटिंग मिली है, जो ‘मिर्जापुर’ (8.4) और ‘पंचायत’ (9) से भी ज्यादा है. ‘गुल्लक’ के अब तक चार सीजन आ चुके हैं, जिन्हें सोनी लिव पर देखा जा सकता है. ये एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
इसके हर सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8 से ज्यादा ही है. ‘गुल्लक’ की सिंपल कहानी और मजेदार डायलॉग इसे दर्शकों के बीच खास बनाते हैं. ये सीरीज दिखाती है कि कैसे मिडिल क्लास फैमिली हर चीज में अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं