मछुआरे अक्सर समन्दर, नदी, झील में जा कर जीवों को पकड़ने का काम करते हैं, लेकिन कई बार उनके जाल में कुछ ऐसा फंस जाता है जिसकी उम्मीद उन्हें खुद भी नहीं रहती. कुछ ऐसा ही हुआ उसने बाप बेटे के साथ, जो गए तो थे अपने खाने के लिए मछलियां पकड़ने, लेकिन जाल में कुछ ऐसा फंसा कि उसे खींचकर बोट तक लाने में उनके पसीने छूट गए. फिर तो उन्हें लगा की उनके जाल में कोई भारी भरकम ड्रम फंस गया है, जिसे वह खींच नहीं पा रहे हैं.

लेकिन आखिरकार जब उसे खींचकर बाहर निकाला, तो जाल में था एक बेहद विशाल और अजीबोगरीब जीव जिसे पहले किसी ने नहीं देखा था. अमेरिका के अलबामा के रहने वाले पिता कीथ डीस अपने बेटे हंटले के साथ मछली पकड़ने गए थे, तभी जाल में इतना विशाल जीव फंस गया, जिसे डायनासोर से भी बेहद पुरानी प्रजाति का कहा गया.

जो अब तक जिंदा होकर लोगों को चकित कर गया. पकड़ में आए प्रजाति का नाम एलिगेटर गार है, जो एलिगेटर ना होकर एक मछली है. लेकिन अपने मुंह के आकार और नुकीले दांतों के चलते उसे एलिगेटर नाम दिया गया है. इसने राज्य के सबसे भारी भरकम जीव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

बाप-बेटे के जाल में फंसा डायनासोर से पुराना जीव

अलबामा डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन ऐंड नैचुरल रिसोर्सेस ने बताया की कीथ और हंटले की बाप-बेटे की जोड़ी ने राज्य की सबसे बडी मछली पकड़ी है. जिसने पिछले £11 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कीथ और हंटले की पकड़ में आई मछली का वजन करीब 72 किलो बताया गया. इसकी लंबाई भी करीब 7 फिट है, जिसे देखकर दोनों उस वक्त चौंक गए जब इन्होंने जाल से इसे बाहर निकाला. कीथ डीस ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस बड़ी उपलब्धि की तस्वीरों के साथ अपने अनुभव को साझा किया है.

जाल में फंसे जीव ने बना दिया रिकॉर्ड

भारी भरकम जीव को पकड़ने की उपलब्धि इनके हाथ तब लगी जब ये दोनों मोबाइल टेनसो रिवर डेल्टा गए थे. एलिगेटर गार को पकड़ने वाले कीथ ने कहा- “मुझे पता था कि यह बड़ा था, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह राज्य का रिकॉर्ड था. यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया.” एलिगेटर गार, गार परिवार की सबसे बड़ी प्रजातियां हैं, जो उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ी मीठे पानी की मछली हैं, और उन्हें “जीवित जीवाश्म” के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपने प्रागैतिहासिक पूर्वजों की कुछ विशेषताओं को अब तक बरकरार रखा है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *