'तेरे इश्क में' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम! कृति सेनन–धनुष की जोड़ी का चला जादू, पहले दिन ही बिके इतने टिकट

‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद आनंद एल राय एक और लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ धनुष के साथ ला रहे हैं। कृति सेनन उनके साथ फीमेल लीड में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने रिलीज से पहले अच्छा बज बना लिया है और अब हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि फिल्म कैसी होगी। फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर इस कदर छाए हुए हैं कि हर दूसरे पोस्ट में सुनने को मिल जाएगा।

तेरे इश्क में की एडवांस बुकिंग

धनुष और कृति स्टारर ‘तेरे इश्क में’ की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हो गई और अब तक की प्री-रिलीज सेल्स काफी अच्छी लग रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म के 25 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इसलिए उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी। फिल्म ने अपने पहले दिन बिना ब्लॉक सीट्स के 65.59 लाख रुपये और ब्लॉक सीट्स के साथ 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘तेरे इश्क में’ अभी रिलीज होने में लगभग दो दिन बाकी हैं, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म एडवांस बुकिंग के दौरान अच्छी कमाई करेगी।

क्या तेरे इश्क में ‘सैयारा’ का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

इस साल ‘सैयारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी दो रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। इसलिए ‘तेरे इश्क में’ से भी काफी उम्मीदें हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि राय और धनुष बॉक्स ऑफिस पर ‘रांझणा’ जैसा जादू फिर से बना पाएंगे या नहीं।

तेरे इश्क में को टक्कर देगी गुस्ताख इश्क

‘तेरे इश्क में’ सोलो रिलीज नहीं हो रही है। यह फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ से क्लैश करेगी, जिसमें विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। दोनों ही रोमांटिक फिल्में हैं, लेकिन जहां ‘तेरे इश्क में’ एक मासी लव स्टोरी जैसी है, वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ खास ऑडियंस के लिए फिल्म लगती है तो देखते हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस रेस जीतती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *