Tere Ishk Mein X Review: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मेकर्स ने जब से इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब फिल्म फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर पब्लिक का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं ऑडियंस को फिल्म कैसी लगी?
क्या बोली ऑडियंस?
कृति सेनन और धनुष की जोड़ी ट्रेलर में ही काफी जबरदस्त लगी. आनंद एल राय की ‘रांझणा’ जैसा ही पुराना फील लेकर आई ‘तेरे इश्क में’ को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहला शो देखने वाली ऑडियंस अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर कर रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘तेरे इश्क में फिल्म में धनुष शानदार लगे. कृति सेनन की एक्टिंग भी कमाल की लगी. आनंद एल राय इस फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी वापसी कर रहे हैं.’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म में धनुष और कृति सेनन का शानदार अभिनय लगा. रोमांटिक दर्द भरी कहानी देखकर मजा आ गया. ये फिल्म फुल पैसा वसूल है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तेरे इश्क में का पहला पार्ट काफी अच्छा है. धनुष और कृति सेनन साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. विजुअल्स और स्क्रीनप्ले कमाल का है. ए आर रहमान के गानों ने पॉजिटिविटी दी. फिल्म का दूसरा पार्ट काफी इंपोर्टेंट है.’
चौथे यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म इस साल का सबसे बड़ा तूफान है. फिल्म में रोमांस, जुदाई, दर्द और प्यार भरे गाने सुनने को मिले. कहानी भी दिल को छू जाने वाली है. इस फिल्म को देखकर दर्शक अपनी सीट से चिपक जाएंगे. सभी एक्टर्स ने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है. शंकर के रूप में धनुष और मुक्ति के रूप में कृति सेनन काफी अच्छे लगे. कुल मिलाकर आनंद एल राय ने इस फिल्म से अपनी शानदार वापसी की है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तेरे इश्क में साल 2025 की सबसे ज्यादा भावुक कर देने वाली कहानी है. फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाले पल देखने को मिलेंगे. वहीं फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्म की जान है. धनुष और कृति सेनन ने अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए दोनों ही अवॉर्ड के हकदार हैं. इस फिल्म को पांच में से चार स्टार मिलते हैं.’
फिल्म की कास्ट
फिल्म कहानी में दर्शकों को प्यार और जुनून की दमदार कहानी देखने को मिलेगी. वहीं पहली बार धनुष और कृति सेनन एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन और धनुष के साथ-साथ प्रकाश राज, सुशील दहिया और माहिर मोहिउद्दीन भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.