दुर्ग / दुर्ग जिले में 21 जून 2024 को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में प्रातः 6 बजे से 7 बजे के मध्य किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों को कार्य दायत्वि सौपे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी कुमार देवांगन नोडल अधिकारी (संपूर्ण कार्यक्रम) होंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग मुकेश रावटे को कानून व्यवस्था/संपूर्ण तैयारी/जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रोटोकॉल अधिकारी हरवंश सिंह मिरी को मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण कार्ड वितरण, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग की सफाई/गद्दे/टेन्ट/दरी/भौतिक व्यवस्था/विडियो/फोटो ग्राफी व्यवस्था/माईक व्यवस्था/शौचालय व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अरविन्द मिश्रा को योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति/शैक्षणिक संस्थानों/के सभी कर्मचारियों/छात्रों एवं स्काउट गाईड/एन.सी.सी./एन.एस.एस. के छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के. श्रीवास को आमंत्रण पत्र कार्ड प्रिंटिंग/मंच निर्माण/मंचीय बैनर व्यवस्था करना, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग हेमंत कुमार साहू को चिकित्सीय टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए दायित्व सौपे हैं।
इसी प्रकार जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग (आयुष) डॉ. जी.पी तिवारी को योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति/योग प्रशिक्षण 21 जून के पूर्व एवं प्रचार-प्रसार व काढ़ा पेय पदार्थ व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा को आंगनबाड़ी केन्द्रों/बाल आश्रम हेतु संचालित संस्थाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित करना, उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग डॉ. प्रदीप जांगड़े नोडल अधिकारी को सभी महाविद्यालयों में योगा कार्यक्रम आयोजित करने एवं कुछ छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल करने हेतु निर्देशित करना, सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग दुर्ग हेमंत सिन्हा को मंचीय संचालन हेतु उद्घोषिका का व्यवस्था करना, खाद्य नियंत्रक दुर्ग सी.पी. दीपांकर को विशिष्ट अतिथिगण एवं योग दिवस में सम्मिलित प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग उत्कर्ष पाण्डेय को पेयजल (मिनरल वाटर) की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित नगरीय क्षेत्र दुर्ग आर.के. दानी को बिजली एवं जनरेटर व्यवस्था, जिला खेल अधिकारी दुर्ग विलियम लकड़ा को जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु पूर्ण रूप से प्रचार-प्रसार, उप संचालक उद्यानिकी विभाग दुर्ग श्रीमती पूजा कश्यप साहू को जनप्रतिनिधियों का स्वागत हेतु बुके एवं पर्याप्त गमले फूल की व्यवस्था, उप संचालक जनसंपर्क विभाग दुर्ग एम.एस. सोरी को समाचार पत्रों, चैनलों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार प्रसार, उप संचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग अमित सिंह परिहार को संबंधित विभाग से आवश्यक समन्वय कर योग के संपूर्ण कार्यक्रम समय सीमा में गरिमाय पूर्ण कराने के लिए दायित्व सौपे गये हैं। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
आयोजन के लिए नगरीय निकायों/जनपद पंचायतों को भी सौपे गये दायित्व
21 जून 2024 को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन स्थानीय स्तर पर निकाय, खण्ड, ग्राम पंचायत मुख्यालयों में जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में दिया जाएगा। इसके लिए सभी नगरीय निकायों के आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यक्रम हेतु स्थान चयन, नोडल अधिकारी नामांकित करने तथा निकाय के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने निर्देशित किया गया है।
सभी हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सभी जिला प्रचार्यो द्वारा समस्त महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा। आयोजन उपरांत प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ, पेपर कतरन आदि के साथ उप संचालक समाज कल्याण दुर्ग को समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।