
बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराई’ की शानदार शुरुआत
साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) की नई फिल्म ‘मिराई (Mirai)’ ने रिलीज के पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म 50 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है। दर्शक और इंडस्ट्री की हस्तियां दोनों ही इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पहले वीकेंड की कमाई
निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी की माइथोलॉजिकल फैंटेसी फिल्म ‘मिराई’ का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है।

-
पहला दिन: ₹13 करोड़
-
दूसरा दिन: ₹15 करोड़
-
तीसरा दिन: ₹16.50 करोड़
👉 कुल कलेक्शन: ₹45 करोड़ (भारत नेट बॉक्स ऑफिस)
तीसरे दिन की कमाई पहले दो दिनों से ज्यादा रही, जो फिल्म की पॉपुलैरिटी और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ का सबूत है।
‘हनुमान’ के बाद तेजा सज्जा की दूसरी हिट
तेजा सज्जा को पिछले साल आई सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ से जबरदस्त सफलता मिली थी। प्रशांत वर्मा निर्देशित उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था।
अब ‘मिराई’ ने फिर से साबित कर दिया है कि तेजा सज्जा दक्षिण भारतीय सिनेमा के उभरते बॉक्स ऑफिस किंग बन रहे हैं।
‘मिराई’ की कहानी
फिल्म ‘मिराई’ की कहानी वेदा नाम के सुपरयोद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है।
-
वेदा का मिशन है सम्राट अशोक के 9 गुप्त ग्रंथों की रक्षा करना।
-
लेकिन एक खलनायक लामा उन ग्रंथों को हासिल कर खुद भगवान बनने की महत्वाकांक्षा रखता है।
-
कहानी पौराणिक फैंटेसी और विजुअल इफेक्ट्स के जरिए दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है।
