20 जनवरी को टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच ; ICC ने किया वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलानखेल। News T20: पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ गया है. यह टूर्नामेंट 19 ज नवरी से शुरू हो रहा है. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. इस दौरान कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.

भारतीय टीम यहां 20 जनवरी से अपना अभियान शुरू करेगी.

ICC ने सोमवार शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया. इस बार वर्ल्ड कप में चार ग्रुप बनाए गए हैं. चारों ग्रुप में चार-चार टीमें रखी गई हैं. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. चारों ग्रुप में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी दूसरे राउंड में कुल 12 टीमें होंगी. यहां हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी इस राउंड में हर टीम के हिस्से दो-दो मैच आएंगे. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को, दूसरा मैच आयरलैंड के साथ 25 जनवरी को और तीसरा मैच अमेरिका के साथ 28 जनवरी को खेलेगी. बता दें कि यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा. यहां के पांच मैदानों पर यह सभी मुकाबले खेले जाएंगे.

ग्रुप-ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए

ग्रुप-बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड

ग्रुप-सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया

ग्रुप-डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 1988 से होता आ रहा है. 1998 के बाद से यह हर दूसरे साल आयोजित होता है. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांच बार चैंपियन बनी है. ऑस्ट्रेलिया को तीन और पाकिस्तान को दो बार यह टाइटल मिला है. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी एक-एक बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *