Team India January 2026 Schedule: नया साल आ चुका है, अब टीम इंडिया पुरानी बातों को पीछे छोड़कर नया आगाज करने के लिए तैयार है। भारतीय टीम के सामने साल के पहले ही महीने यानी जनवरी में काफी चुनौतियां हैं। टीम इंडिया इस महीने कुल मिलाकर आठ मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।
खास बात ये है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये आखिरी ड्रेस रिहर्सल है। फरवरी की शुरुआत में ही इस आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। चलिए एक नजर डालते हैं कि जनवरी में टीम इंडिया कब और किस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी।
11 जनवरी से शुरू होगी भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
साल 2026 की शुरुआत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को होगा। जो बड़ोदरा में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को होगा, जो राजकोट में खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में तय किया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, उम्मीद है कि शनिवार से लेकर रविवार तक बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी टीम घोषित कर देगी। इसमें भी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे। उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जानी चाहिए।
ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
इसके बाद शुरू होगा टी20 इंटरनेशनल मैचों का दौर। इसका पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। 25 जनवरी को सीरीज का तीसरा मैच है, जो गुवाहाटी में होना है।
चौथा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा, जो विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जनवरी को है, जो तिरुवनंतपुरम में होगा। इसके साथ ही जनवरी का महीना खत्म हो जाएगा और भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का भी समापन हो जाएगा।
फरवरी में टीम इंडिया खेलेगी टी20 विश्व कप, 7 को पहला मुकाबला
इसके बाद फरवरी का महीना और भी ज्यादा अहम है, क्योंकि यही वो महीना है, जब टी20 विश्व कप का आगाज होगा। जो मार्च तक चलेगा। टी20 विश्व कप का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा।
पहले ही दिन टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी और उसका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएसए की टीम से होगा। भारतीय टीम इस वक्त मौजूदा चैंपियन है, उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया एक और दफा इस आईसीसी ट्रॉफी को जीतकर नया इतिहास रचने का काम करेगी।