पहले वनडे में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत...

टीम इंडिया की खराब शुरुआत, टॉप ऑर्डर ने किया निराश

पर्थ में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मैच की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0) और कप्तान शुभमन गिल (10) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
भारत का टॉप ऑर्डर 25 रन के भीतर ही ढह गया। उसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल ने 38 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।
बारिश के कारण मुकाबला घटाकर 26-26 ओवर का कर दिया गया और DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, मार्श की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड (8 रन) आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श (46 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
मिचेल मार्श और जोश फिलिप (37 रन) के बीच 55 रन की अहम साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।
मैट रेनशॉ (21 रन नाबाद) ने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा और ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों की मेहनत बेकार, ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन रन डिफेंड करने में नाकाम रहे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनमैन ने दो-दो विकेट झटके।

बारिश बनी बाधा, DLS नियम ने बदला मैच का समीकरण

बारिश के कारण मैच को कई बार रोका गया और अंततः 26 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया।
DLS सिस्टम के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।

सीरीज में पिछड़ी भारत, अगले मैच में होगी वापसी की कोशिश

तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। टीम इंडिया को अगले मैच में सीरीज बराबर करने के लिए बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *