Teacher Recruitment 2024 Sarkari Job: शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका आया है. ओडिशा कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षकों के 2064 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां प्रदेश के गैर सरकारी सहायता प्राप्त हाई स्कूलों में होंगी. फिलहाल चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भर्ती के लिए 8 जनवरी 2024 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. साथ ही 8 जनवरी से ही पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 7 फरवरी तक का मौका दिया जाएगा. भर्ती के लिए योग्यता, चयन, सैलरी, आयु सीमा समेत सभी अन्य जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकेंगे. आवेदन की लिंक एवं एसएसबी ओडिशा के आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर 8 जनवरी से उपलब्ध होगा. फिलहाल आवेदन शुरू होने के बाद फॉर्म कैसे भरना होगा, इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

कैसे करना होगा आवेदन

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर विजिट करें.
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर संबंधित भर्ती के सामने अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
अब क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *