Teacher Recruitment 2023: शिक्षक के तौर पर सरकारी नौकरी करना बहुत सम्मान की बात होती है. इसमें सरकारी नौकरी के अलावा सैलरी भी अच्छी मिलती है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम माध्यम बताएंगे किन – किन राज्यों में शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है. इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए क्या जरूरी योग्यता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारी जानना आवश्यक है.
आर्मी पब्लिक स्कूल में भर्ती
AWES Army Public School Recruitment 2023: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने देश भर के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), और प्राइमरी टीचर (PRT) सहित विभिन्न शिक्षण पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को AWES की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर विजिट करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2023 तक जारी है. लिखित परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा.
झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती
झारखंड में 26 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जानी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 अगस्त, 2023 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 सितंबर, 2023 है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है. जबकि झारखंड के एससी व एसटी अभ्यर्थियों को सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदक को झारखंड स्टेट लेवल पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है.