Teacher Recruiment 2023, Delhi Cantt Teacher bharti: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में सुनहरा मौका आया है. दिल्ली कैंट में सरकारी शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं. कंटेनमेंट बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर सहायक शिक्षकों के 44 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ध्यान दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मार्च है. इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हुई थी. भर्ती संबंधी योग्यता, आयु सीमा, सैलरी समेत अन्य जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
योग्यता
12वीं पास के साथ प्राइमरी एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा 50 फीसदी अंकों के साथ बीएलएड या एजुकेशन में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां होंगी.
सैलरी
पदों के लिए 35,400 रुपये से लेकर 1,12400 रुपये का वेतन निर्धारित है.