HSSC TGT Recruitment Notification: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा में 7000 से ज्यादा ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 से 26 अक्टूबर तक एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. HSSC TGT भर्ती अभियान से प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में TGT (ग्रुप C) के 7471 खाली पदों को भरा जाना है.

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गई है. आयु की गणना 1 जून 2022 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षण भी दिया जाएगा. सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को  4600 रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

किस विषय के कितने टीचर्स की होनी है भर्ती –

टीजीटी अंग्रेजी: 1751 पद

टीजीटी गृह विज्ञान: 79 पद

टीजीटी संगीत: 11 पद

टीजीटी शारीरिक शिक्षा: 1067 पद

टीजीटी कला: 1703 पद

टीजीटी संस्कृत: 926 पद

टीजीटी साइंस: 1531 पद

टीजीटी उर्दू: 121 पद

टीजीटी हिंदी: 106 पद

टीजीटी गणित: 93 पद

टीजीटी सोशल स्टडीज: 83 पद

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई की हो, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हो या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) संबंधित विषय में स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित,

शिक्षा हरियाणा, भिवानी से प्राप्त हो. आवेदन लिए जाने के बाद आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा. परीक्षा 95 नंबर की होगी और पांच नंबर सामाजिक आर्थिक आधार पर तय होंगे. इसी आधार पर अध्यापकों का चयन किया जाएगा.

आवेदन फीस –

पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपये.

हरियाणा निवासी के लिए 75/- रुपये.

हरियाणा राज्य के पुरुष एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 35 रुपये.

हरियाणा राज्य की महिला एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 18 रुपये निर्धारित है.

PwD (विकलांग व्यक्ति) / हरियाणा के एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *