शिक्षक प्रमोशन की सूची दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग ने जारी कर दी है। हालांकि पदांकन काउंसिलिंग के बाद ही होगा। दुर्ग संयुक्त संचालक ने प्रमोशन के बाद काउंसिलिंग के दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक प्रथम चरण में जिलास्तर पर ही पदांकन के लिए काउंसिलिंग होगी। ताकि पहले जिलों में रिक्त पदों पर पदांकन किया जा सके। 20 अप्रैल से ये काउंसिलिंग होंगी।
पदांकन के लिए वरीयता का निर्धारण कर दिया गयाहै, जिसके तहत महिला दिव्यांग को प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर रखा गयाहै, उसके बाद पुरुष दिव्यांग, महिला गंभीर बीमारी, पुरुष गंभीर बीमारी, विधवा, पति-पत्नी प्रकरण और उसके बाद शेष महिला पुरुष सूची के अनुरूप होगा। प्रमोशन के लिए पदांकन दूसरा चरण 26 अप्रैल से संभाग स्तर पर होगा।