Woman Hospitalised: शरीर को आकर्षक दिखाने के लिए आजकल टैटू का चलन काफी हो गया है. लेकिन तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स में टैटू के कई साइड इफेक्ट भी बताए जाते हैं. ऐसे ही एक मामले की पड़ताल आज करते हैं जब ब्रिटेन की एक महिला को टैटू बनवाने से काफी नुकसान हुआ था. हुआ यह था कि एक महिला को अपने पैरों पर चौड़ा सा टैटू छपवाना महंगा पड़ गया था. टैटू बनवाना तो ठीक था लेकिन एक गलती के चलते वह अस्पताल में भर्ती हो गई. आखिर में महिला को ऑपरेशन कराना पड़ा था.
जांघ वाले हिस्से में टैटू
हालांकि महिला ने यह टैटू काफी पगले बनवाया था. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्ट यॉर्कशायर काउंटी की रहने वाली यह महिला टैटू की शौकीन है और यह अपने शरीर पर पहले ही काफी टैटू बनवा चुकी है. लेकिन एक टैटू उन्हें महंगा पड़ गया. जिस शख्स के यहां वह टैटू बनवाती रहती थी उसी के यहां एक बार फिर पहुंच गईं और उन्होंने अपने पैर के जांघ वाले हिस्से में टैटू बनवाने के लिए उससे कहा. टैटू वाले ने ठीक उसी जगह पर जैसा महिला ने कहा वैसा ही टैटू बना दिया.
17 हजार रुपये खर्च किए
महिला ने अपनी दाहिनी जांघ पर एक आंख, घड़ी, कंपास और गुलाब के डिजाइन के साथ टैटू बनवाया था. इसके लिए उन्होंने करीब 200 पाउंड यानी करीब 17 हजार रुपये खर्च किए. लेकिन जब उन्होंने यह टैटू बनवाया उस समय उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई. जैसे ही टैटू बनवाकर वे घर पहुंची उन्हें दर्द होना शुरू हो गया. यहां तक कि वे चल नहीं पा रही थीं. असल में इस जगह पर उसकी स्किन काफी सॉफ्ट थी.
बताया गया कि इस टैटू में गलती यह हो गई कि जहां उन्होंने टैटू बनवाया वहां स्किन काफी सॉफ्ट थी और टैटू की स्याही को महिला की त्वचा में बहुत गहराई से डाला गया था, जिससे संक्रमण हो गया. यह संक्रमण इतना ज्यादा हो गया कि धीरे-धीरे पूरे टैटू में फैल गया. टैटू से ‘सड़े हुए मांस’ जैसी गंध आने लगी. इसके बाद महिला डॉक्टर के पास गई. महिला को भर्ती होना पड़ा. आखिर में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के जरिए उस टैटू को हटाया.