Bilaspur Railway News in Hindi: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18113/18114) को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 12 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक कुल 27 दिनों के लिए संचालित नहीं होगी।
मेंटेनेंस कार्य के कारण लिया गया फैसला
बिलासपुर रेलवे जोन के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने जानकारी दी कि यह निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंटेनेंस वर्कशॉप में सुधार कार्य के चलते लिया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेनों को परिचालन से पहले इसी वर्कशॉप में आवश्यक तकनीकी जांच और रखरखाव किया जाता है।
यात्रियों को होगी असुविधा
ट्रेन के रद्द रहने की अवधि में:
-
टाटानगर–बिलासपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को
-
वैकल्पिक ट्रेनों या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा
रेल प्रशासन ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया है और कहा है कि कार्य पूरा होते ही ट्रेन का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
कब से कब तक नहीं चलेगी ट्रेन
-
❌ रद्द अवधि: 12 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026
-
🚆 ट्रेन नंबर: 18113 / 18114
-
⏳ कुल अवधि: 27 दिन
यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन स्टेटस जरूर जांच लें।