
अगर आप भी टाटा कैपिटल आईपीओ के इंतजार में हैं तो आपके लिए एक ताजा अपडेट है। टाटा कैपिटल लिमिटेड ने ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के लिए अपने आने वाले आईपीओ यानी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए 310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, यह प्राइस बैंड हाल में जारी राइट्स इश्यू की कीमत से कम है और अनलिस्टेड मार्केट में मौजूदा कीमत 735 रुपये से लगभग 55 प्रतिशत नीचे है। टाटा कैपिटल के आईपीओ में 6 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे और यह 8 अक्टूबर को बंद होगा।
26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश
प्रस्तावित आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिसमें 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा। कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई धनराशि का उपयोग टियर-1 पूंजी को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जो ऋण गतिविधियों सहित भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करेगा।

ग्रे मार्केट से कैसा है संकेत
खबर के मुताबिक, जून की शुरुआत में ग्रे मार्केट (जीएमपी) में इस स्टॉक की कीमत 1,075 रुपये तक पहुंची थी, लेकिन हाल के हफ्तों में यह 32 प्रतिशत गिर गई है। इसके कमजोर संकेत के पीछे बाजार में बढ़ती अस्थिरता, जुलाई 2025 में 343 रुपये के राइट्स इश्यू प्राइस और वित्तीय क्षेत्र में कमजोरी बड़ी वजह हैं। अनलिस्टेड शेयर अप्रैल 2025 में अपने सबसे टॉप लेवल 1,125 रुपये तक पहुंच चुके थे, यानी आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 70 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
किसके लिए कितने शेयर हैं रिजर्व
टाटा कैपिटल के IPO में कुल शेयरों का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (एनआईआई) के लिए कम से कम 15% शेयर रिजर्व हैं। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% शेयर रिजर्व किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों के लिए भी 12 लाख इक्विटी शेयरों तक का हिस्सा विशेष रूप से आरक्षित रखा गया है।
