
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव में स्थित श्मशान घाट से एक अजीबोगरीब तांत्रिक क्रिया का मामला सामने आया है। यहां एक युवती के स्वास्थ्य लाभ के लिए तांत्रिक गतिविधियां की जा रही थीं, जिसमें नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल जैसे सामग्रियों का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने मौके से 12 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 4 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।
पीपल पेड़ के नीचे हो रहा था तांत्रिक अनुष्ठान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी संदिग्ध श्मशान घाट में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर विशेष अनुष्ठान कर रहे थे। चारों ओर नींबू, मिर्च, सिंदूर फैला हुआ था, जो तंत्र क्रिया में आम तौर पर इस्तेमाल की जाती है। साथ ही एक सब्बल भी मिला है जिससे क्रिया को और रहस्यमयी माना जा रहा है।
पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछता
इन सभी लोगों को कोनी थाना पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। सभी छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है या नहीं, और इनका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं।
स्वास्थ्य लाभ या अंधविश्वास? जांच में जुटी पुलिस
हालांकि परिजनों का दावा है कि यह क्रिया एक बीमार युवती के इलाज के लिए की जा रही थी, लेकिन इस तरह की गतिविधियों को कानूनन मान्यता नहीं दी गई है। पुलिस की जांच में यह भी देखा जाएगा कि इस पूरे मामले में कोई जान को खतरा तो नहीं था।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, ग्रामीणों में फैली सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कई लोगों ने इस तरह की तांत्रिक क्रियाओं को अंधविश्वास बताया और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
