
चार दिनों से थे लापता, पहले हत्या फिर आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
जंगल में मिली प्रेमी युगल की लाश, इलाके में सनसनी
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत तुमड़ीबोड़ चौकी के अंतर्गत आने वाले महादेव पहाड़ी (तिलाईरवार माहुल झोपड़ी) के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार सुबह ग्रामीणों को एक युवक का शव पेड़ पर फांसी से लटका मिला, वहीं उसकी प्रेमिका की अर्धनग्न लाश नीचे ज़मीन पर पड़ी थी।
चार दिन पहले से थे लापता, पहचान हुई शवों से
मृतकों की पहचान:

-
युवक: मनीष सिन्हा, पिता योगेश सिन्हा, निवासी बिजेभाठा
-
युवती: नीतू चंद्रवंशी, निवासी मारगांव तुमड़ीबोड़
बताया गया कि दोनों चार दिन पहले लापता हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट डोंगरगांव थाना में दर्ज की गई थी।
प्रेम में बंधे थे दोनों, युवक ने हाल ही में की थी शादी
सूत्रों के अनुसार, मनीष और नीतू के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। मनीष हाल ही में दूसरी लड़की से विवाह कर चुका था, बावजूद इसके वह अपनी पुरानी प्रेमिका से मिलना-जुलना जारी रखे हुए था। दोनों की मौत को लेकर फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।
मौके से मिले सबूत, फॉरेंसिक जांच जारी
घटनास्थल से:
-
दोनों के बैग, चप्पल
-
शवों से तेज़ दुर्गंध
-
युवती का शव अर्धनग्न, जिससे संभावित संघर्ष या अपराध की ओर इशारा
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जताई यह आशंका
प्राथमिक जांच में आशंका है कि युवक ने पहले प्रेमिका की हत्या की और फिर स्वयं ने आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का इंतजार है।
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर प्रतिक्रियाएं तेज़, लोग मांग रहे न्याय
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं, साथ ही कई लोग घटना की पारदर्शी जांच और परिवारों को सहयोग देने की बात कह रहे हैं।
