
बिलासपुर — बिलासपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर इलाके में दो दिन से लापता युवक की लाश नदी से बरामद की गई है। मृतक की पहचान राजेंद्र उर्फ राजू सूर्यवंशी (26) के रूप में हुई है, जो पोताई और दीवारों पर डिजाइनिंग का काम करता था।
पचरीघाट के पास नदी में तैरता मिला शव
-
मंगलवार सुबह, स्थानीय लोगों ने पचरीघाट के पास नदी में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
-
कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय के अनुसार, शव की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और शव को बाहर निकाला गया।
पेशे से डिजाइनर था मृत युवक, रविवार को गया था दोस्त के साथ
-
राजू सीपत क्षेत्र का निवासी था और पेशे से पेंटिंग व डेकोरेशन डिज़ाइनर था।
-
रविवार को वह अपने दोस्त कुश कुमार के साथ घर से निकला था। दोनों ने साथ में शराब पी थी।
-
कुश घर लौट आया लेकिन राजू नहीं लौटा। सोमवार को परिजनों ने गुम इंसान की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज करवाई।
दोस्त से पूछताछ जारी, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज
-
पुलिस ने राजू के दोस्त कुश से पूछताछ की है, हालांकि अब तक कुछ संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आए हैं।
-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM) के आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
-
फिलहाल पुलिस हत्या या हादसा, दोनों एंगल से जांच कर रही है।
