धमतरी, छत्तीसगढ़। शहर के बस स्टैंड के पास स्थित आशियाना लॉज के कमरे नंबर 208 में एक 27 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव के रूप में हुई है, जो बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का निवासी था।

1 अप्रैल को किया था चेक-इन, 6 दिन तक नहीं हुई कोई खोज-खबर

जानकारी के अनुसार, किशोर कुमार ने 1 अप्रैल को लॉज में चेक-इन किया था, लेकिन 6 दिन तक न तो बाहर निकला और न ही किसी ने कमरे की स्थिति पर ध्यान दिया। 6 अप्रैल को लॉज से तेज बदबू आने पर कर्मचारियों ने जब जांच की, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ।

कमरा अंदर से बंद, खिड़की से झांका तो दिखा शव

लॉज कर्मचारियों ने एक-एक कर सभी कमरों की जांच की, लेकिन कमरा नंबर 208 अंदर से बंद मिला। जब खिड़की से झांका गया, तो अंदर युवक का शव पड़ा था। इसके बाद लॉज मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस ने की पहचान, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

  • कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

  • युवक की पहचान उसके दस्तावेजों के आधार पर की गई।

  • शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और परिजनों के आने पर पंचनामा कार्रवाई की जाएगी।

लॉज प्रबंधन की लापरवाही से उठे सवाल

  • लॉज में चेक-इन के समय आधार कार्ड जरूर लिया गया था, लेकिन

  • 6 दिन तक किसी ने कमरे की जांच नहीं की।

  • अगर समय रहते जांच होती, तो शव की स्थिति इतनी खराब नहीं होती।

  • यह मामला लॉज की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

मृतक की जानकारी

  • नाम: किशोर कुमार वैष्णव

  • उम्र: 27 वर्ष

  • निवास: ग्राम चोरहा देवरी, खैरा डंगनिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर

  • कमरा नंबर: 208, आशियाना लॉज, धमतरी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *