छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कुछ दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है। आपको बता दे कि, छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरछेड़ी में शनिवार को एक युवक की लाश मिली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने संदिग्ध भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार पिपरछड़ी के अमलीपारा निवासी अर्जुन सिंह कमार का शव संदिग्ध अवस्था में उसके बड़े भाई हीरा सिंह के घर पर शनिवार को मिली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जांच के दौरान मृतक के भतीजे शंकर लाल कमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया।
शंकर ने बताया कि मां कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच अवैध संबंध है ऐसा उसे शक था। इसी शक की वजह से उसने अपने चाचा अर्जुन के सर पर लोहे के राड से हमला कर दिया। अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।