सुपर मार्केट में डकैती की कोशिश नाकाम : NSUI नगर अध्यक्ष समेत पांच आरोपी गिरफ्तार...

घटना का खुलासा

जांजगीर-चांपा जिले में श्याम सुपर मार्केट में डकैती की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेन्द्र दिनकर भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आधी रात को डकैती की कोशिश

5 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे सुपर मार्केट के संचालक राहुल अग्रवाल (32 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दुकान की शटर तोड़ने की आवाज सुनकर वह और उनके पिता बाहर आए, तो देखा कि तीन नकाबपोश युवक शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आवाज सुनते ही आरोपी भाग गए, लेकिन तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

CSP योगिता खरपंडे ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की नीयत से घूम रहे थे और उनके पास एक पिस्टल और कारतूस भी था।

जांच में बड़े खुलासे

गिरफ्तार आरोपी –

  • मनीष कुमार बनवा (26 वर्ष)

  • चैतन्य दिनकर (19 वर्ष)

  • हितेश दिनकर (21 वर्ष)

  • जितेन्द्र दिनकर (26 वर्ष – NSUI नगर अध्यक्ष)

  • तरुण सूर्यवंशी (22 वर्ष)

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिस्टल 2 साल पहले जितेन्द्र दिनकर के जरिए खरीदी गई थी और कारतूस तरुण सूर्यवंशी ने मुहैया कराए थे।

बरामद सामान और मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों से –

  • 1 पिस्टल

  • 5 जिंदा कारतूस

  • 1 चाकू

  • 1 मोबाइल

  • 2 सबल, 2 नकाब गमछा

  • मोटरसाइकिल

जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *