Suchana Seth: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने वाली बेंगलुरु की महिला सूचना सेठ को लेकर अब कैब ड्राइवर ने कई खुलासे किए हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए ड्राइवर रेजॉन डिसूजा ने कहा कि सूचना का व्यवहार शुरुआत से ही संदिग्ध था और इतना भारी बैग देख उन्हें शक भी हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि 12 घंटे के सफर के दौरान सूचना बेहद शांत बैठी रहीं और केवल एक जगह गाड़ी रुकवाई।

ड्राइवर ने बताया कि उन्हें 7 जनवरी को होटल से फोन आया, जिसमें कहा गया कि एक महिला को तत्काल बेंगलुरु छोड़ना है। उन्होंने कहा, “रात करीब एक बजे सूचना कैब में बैठी। मैंने रिसेप्शन से बैग उठाया। यह काले रंग का बैग था और बहुत भारी था। मैंने उनसे पूछा कि बैग इतना भारी क्यों है और क्या इसमें शराब की बोतलें हैं। इस पर सूचना ने कहा कि हां शराब की बोतलें हैं।”

4 घंटे जाम में फंसी रही गाड़ी

ड्राइवर के मुताबिक, गोवा और कर्नाटक की सीमा पर जाम की वजह से गाड़ी करीब 4 घंटे फंसी रही। तब डिसूजा ने सूचना से कहा कि वो उन्हें हवाई अड्डा छोड़ देगा, लेकिन सूचना ने मना कर दिया।इसके बाद डिसूजा का शक और बढ़ा क्योंकि एक तरफ सूचना जल्दी में थी, लेकिन ट्रैफिक के बावजूद विमान से नहीं जाना चाहती थीं। इस दौरान सूचना ने केवल एक जगह पानी की बोतल खरीदने के लिए गाड़ी रुकवाई।

डिसूजा ने कहा कि कर्नाटक में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस का फोन आया, जिसमें पुलिस ने पूछा कि क्या महिला के साथ कोई बच्चा है। इसके बाद दोबारा एक फोन आया, जिसमें पुलिस ने डिसूजा को गाड़ी नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। डिसूजा ने बताया, “मैंने एक रेस्तरां में कार रोकी और गार्ड से पूछा कि पुलिस स्टेशन कहां है। इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने तलाशी ली तो बैग में बच्चे का शव मिला।”

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ 6 जनवरी को अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ गोवा आई थी, लेकिन लौटते समय वह अकेली थी। होटल के कर्मचारियों ने उसके जाने के बाद कमरे की सफाई की तो खून के धब्बे मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोवा पुलिस ने कैब ड्राइवर और कर्नाटक पुलिस की मदद से महिला को चित्रदुर्ग में गिरफ्तार किया था। जांच में उसके बैग में बच्चे का शव मिला।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *