सफलता चूमेगी कदम, अगर गांठ बांध ली लियोनेल मेस्सी की ये 10 बातें...

Lionel Messi Quotes: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) भारत दौरे पर आ चुके हैं। बीते देर रात उनका विमान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। मेस्सी के फैंस उन्हें भगवान मानते हैं। उनका फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। उनकी गिनती इतिहास के महानतम खिलाड़ियों (GOAT – Greatest Of All Time) में की जाती है।

उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। मेस्सी ने पांच साल की उम्र में ही स्थानीय क्लब ग्रैंडोली के लिए खेलना शुरू कर दिया था, जहाँ उनके पिता ही कोच थे। 11 साल की उम्र में उन्हें ग्रोथ हार्मोन डेफिशिएंसी (GHD) नामक बीमारी का पता चला, जिसके लिए महंगे इलाज की ज़रूरत थी। उनके स्थानीय क्लब न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज ने अस्थायी रूप से मदद की, लेकिन परिवार इतने बड़े खर्च को वहन नहीं कर सकता था।

13 साल की उम्र में, मेस्सी के परिवार ने एक बड़ा फैसला लिया। FC बार्सिलोना ने उनकी प्रतिभा को देखा और उनके इलाज का खर्च उठाने की पेशकश की, बशर्ते मेस्सी स्पेन आ जाएं। वह बार्सिलोना की प्रसिद्ध युवा अकादमी ‘ला मासिया’ (La Masia) में शामिल हो गए।

यहां, उन्होंने अपने कौशल को निखारा और अपनी शांत, अंतर्मुखी प्रकृति के बावजूद मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अक्टूबर 2004 में, 17 साल की उम्र में उन्होंने FC बार्सिलोना की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया और जल्द ही ला लीगा में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। मेस्सी आज दुनिया के सबसे बड़े

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *