सूरजपुर|News T20: कलेक्टर श्री रोहित व्यास के द्वारा भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु सेना भर्ती विषय पर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त महाविद्यालय समस्त आईटीआई, पॉलिटेक्निक के प्राचार्यों को अग्निवीर में भर्ती के संबंध में संयुक्त बैठक ली गई। जिसमें सभी प्राचार्यों से बच्चों को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया ताकि अधिक से अधिक बच्चे आवेदन कर सके। इस मौके पर उपस्थित सभी प्राचार्यों को वीडियो के माध्यम से अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों से अपील की है कि वे अपने स्कूल, कॉलेज के बच्चों को इस भारतीय सैन्य बल की भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने कहा कि आवेदन करने वाले आवेदकों को परीक्षा पूर्व एक माह कोचिंग भी दिया जाएगा, जिसमें बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। कलेक्टर ने विशेष तौर पर गरीब तबके के बच्चों को अग्निवीर सेना भर्ती हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि 4 साल की अवधि के दौरान अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30 हजार भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार भत्ता, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 एवं चतुर्थ वर्ष 40 हजार भत्ता दिया जाएगा। चार साल की सेवा के पश्चात अग्निवीरों को 10.04 लाख ब्याज सहित सेवा आयकर से छूट योग्य रहेगा। इसके साथ 48 लाख का जीवन बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। चार साल की सेवा के पश्चात सेवा निधि पैकेज और अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र व कक्षा 12 वीं का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक अवकाश और चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से संबंधित अवकाश दिया जाएगा। भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 17 जनवरी से 06 फरवरी तक भारतीय वायुसेना के वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *