इंदौर। रीवा से नीट की पढ़ाई करने इंदौर आए छात्र ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन फोन जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मर्ग कायम कर किया गया है। वहीं मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के भावरकुवा थाना क्षेत्र स्थित राज हॉस्टल में रहने वाले आर्यन पिता विजय तिवारी ने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आर्यन इंदौर में अपने एक दोस्त के साथ राज नमक हॉस्टल में रह रहा था। दोस्त किसी काम से बाहर गया हुआ था वापस लौटा तो आर्यन ने दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद आसपास के लोगों को इकट्ठा कर दरवाजा तोड़ा तो आर्यन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
आर्यन रीवा का रहने वाला है और इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। फिलहाल आर्यन के रूम से पुलिस तलाशी में किसी प्रकार का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही आत्महत्या का कारण पता चला। पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं आर्यन के मोबाइल को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।