बॉयफ्रेंड से नाराज होकर छात्रा ने की आत्महत्या, मौत से पहले भेजा आखिरी मैसेज...

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कक्षा 12वीं की नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मौत से ठीक पहले वह अपने बॉयफ्रेंड से लगातार चैट कर रही थी। जब बॉयफ्रेंड ने उससे बात करने और वीडियो कॉल करने से इंकार किया तो छात्रा आहत हो गई और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

अंतिम मैसेज में लिखा – “आखिरी बार वीडियो कॉल में देख लो”

घटना 17 अगस्त की शाम की है। छात्रा अपने घर के कमरे में अकेली थी और मोबाइल से बॉयफ्रेंड से चैट कर रही थी। जब युवक ने उससे दूरी बनाई तो उसने अंतिम मैसेज भेजा –
“एक बार वीडियो कॉल में देख लो, मैं मरने जा रही हूं।”
मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

दादा ने देखा शव, गांव में मचा कोहराम

जब छात्रा के दादा घर लौटे और कमरे का दरवाजा खोला तो उनकी पोती फांसी पर लटकती मिली। यह नजारा देखकर वे चीख पड़े। इसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची तातापानी चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

कई सालों से स्वास्थ्य समस्याओं से थी परेशान

जांच अधिकारी रामसेवक भगत ने बताया कि छात्रा पिछले 4-5 सालों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थी। इसी कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अब मोबाइल चैट व कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले छात्रा और बॉयफ्रेंड के बीच कैसी बातचीत हुई थी।

बढ़ते तनाव और रिश्तों की संवेदनशीलता की झलक

ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा पढ़ाई में सामान्य थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। बॉयफ्रेंड से हुई नाराजगी ने उसकी स्थिति और बिगाड़ दी और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। यह घटना दिखाती है कि युवाओं में बढ़ता मानसिक तनाव और रिश्तों की संवेदनशीलता किस तरह खतरनाक रूप ले सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *