छत्तीसगढ़ / प्रोनित दत्ता कोण्डागांव, दैनिक (अमर स्तम्भ) न्यूज | शनिवार को राज्य अतिथि शिक्षक विद्यामितान संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मिलकर हाल ही में अतिथि शिक्षकों के लिये अनुपूरक बजट में वेतन वृद्धि पर आभार व्यक्त किया, हालांकि उनकी मांग नियमितीकरण/संविलियन है लेकिन मुख्यमंत्री ने बजट की समस्या एवं नियमों का हवाला दिए, थोड़ी नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि 5 साल में सिर्फ 2000 मानदेय में वृद्धि की है।
तो भविष्य के दृष्टिकोण को देखते हुए पदाधिकारियों ने संविलियन एवं वंचित प्रभावित की बहाली के के लिए मांग की एवं कुछ समस्या है तो जॉब को सुरक्षित, 12 माह का वेतन शासकीय शिक्षकों पर लागू होने वाले अवकाश की सुविधा के लिए निवेदन किए इसे मुख्यमंत्री ने गहराई से सुनते हुए समस्याओं को देखते हुए जॉब को सुरक्षित के साथ, 12 माह के वेतन, शासकीय अवकाश नियम एवं वंचित प्रभावित की बहाली हेतु आश्वासन दिए । उम्मीद है शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को जल्द पूरा करेंगे अन्यथा पदाधिकारियों ने मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की योजना बनाई है।