भिलाई(न्यूज़ टी 20)। आने वाले समय में स्टैंडबॉल खेल का भविष्य काफी उज्जवल रहेगा इस खेल में खिलाडियों के लिए काफी संभावनाएं हैं । इस खेल को बहुत ही आसानी के साथ समझा और खेला जा सकता है । यह कहना है स्टैंड बोल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद चित्तौड़िया का जो कि गत दिवस भिलाई में संपन्न स्टैंडबॉल एसोसिएशन की स्टेट लेवल की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर से बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि बीते दो महीनों में 12 राज्यों के खेल संघ के पदाधिकारी जुड़ चुके हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर के महीने में 20 से 22 तारीख के बीच स्टैंड बॉल का नेशनल टूर्नामेंट मथुरा में कराया जाएगा,जिसमे 15 राज्यों की टीमों के भाग लेने की संभावना है ।
इसके पहले फेडरेशन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी जाविद अली ने स्टेंडबाल की शुरुआत के बारे में कई महत्वपूर्ण बाते बताई कि कैसे उन पिता ने इस खेल की कल्पना की और खेल के नियमों का भी बारीकी से उल्लेख करते हुए अपने पिता के मार्गदर्शन में रूल रेगुलेशन से संबंधित एक किताब खुद लिखी ।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से इकबाल खान को स्टैंड बोल कमिटी का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
जल्द ही संभाग और जिला स्तर पर भी कमेटी का गठन कर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा ।
आभार प्रदर्शन स्टेट प्रेसिडेंट शाहीन खान ने किया । बैठक के दौरान फेडरेशन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी जावेद अली ,
कोषाध्यक्ष डाक्टर शाजिया , बी डी निज़ामी , इकबाल खान , सुरेंद्र कपूर काके, विकास पांडे , राशिद अल्वी , मिलिंद , अब्बास , केशव , मुमताज भाई , निर्मलकर , नसीम खान
सहित राजनांदगांव , रायपुर दुर्ग तथा बिलासपुर सहित आसपास के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे