वैसे तो आपने कई ओटीटी पर हॉरर और थ्रिलर फिल्में देखी होंगी. लेकिन हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी हॉरर फिल्म जिसकी कहानी एकदम अलग है. जहां हर सीन के बाद आपको थ्रिलर का ऐसा डोज मिलता है कि आपकी रूह कांप जाती है. चलिए बताते हैं बेस्ट हॉरर फिल्म के बारे में.
What to Watch: ऐसी तगड़ी हॉरर फिल्म न देखी होगी
1/6
अगर आप हॉरर थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो हम What to Watch सीरीज में आपके लिए लाए हैं बेस्ट डरावनी फिल्म, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ना तय है. वैसे तो आपने कई हॉरर फिल्में देखी होंगी लेकिन ओटीटी की ये फिल्म ऐसी है जहां हॉरर के साथ साथ थ्रिलर का तगड़ा डोज मिलता है. सबसे बेस्ट बात है इसकी कहानी. जो आपको एक सेंकड के लिए भी सीट से उठने नहीं देगी. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.
हॉरर के साथ साथ बढ़िया थ्रिलर फिल्म भी
2/6
हम बात कर रहे हैं साल 2018 में आई ‘ए क्वाइट प्लेस’ की. जो एक हॉरर के साथ साथ बढ़िया थ्रिलर फिल्म भी है. ये फिल्म इतनी पसंद की गई थी कि इसका सीक्वल भी आ चुका है. फिल्म को जॉन क्रॉसिंस्की ने डायरेक्टर किया था तो स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने लिखा था.
‘ए क्वाइट प्लेस’ की कहानी
3/6
‘ए क्वाइट प्लेस’ की कहानी की बात करें तो इसमें आपको मोटे तौर पर एक फैमिली की स्टोरी देखने को मिलेगी. हुआ ये है कि शहर में मोनस्टर आ गया है. जिसके खौंफ से पूरा का पूरा शहर विराट हो गया है. इस हैवान की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये देख नहीं सकता लेकिन सुनने की शक्ति बहुत तेज है. जरा भी शोर या हलचल होने पर हमला कर देता है और इंसानों को कच्चा चबा जाता है.
हॉरर फिल्म की कहानी
4/6
अब इस परेशानी का अभी तक कोई तोड़ नहीं मिला है. बस इंसानों को ये समझ आया है कि आवाज नहीं करनी है. पूरा शहर खाली हो गया है. कुछ मारे जा चुके हैं. मगर एक परिवार ऐसा है जो फंस गया है. वह भी शहर से निकलने और जैसे तैसे खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.
1 घंटा 30 मिनट की फिल्म में क्या देखेंगे आप
5/6
एवलिन एबॉय (एमिली ब्लंट) और ली एबॉय (जॉन क्रॉसिंस्की) अपनी फैमिली को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. उनके चार बच्चे हैं. आपस में मात भी इशारों से करते हैं ताकि राक्षस न आ जाए. अब ये फैमिली सुरक्षित रह पाती है या नहीं? यही आप 1 घंटा 30 मिनट की फिल्म में देखते हैं.
किस ओटीटी पर देखें ये हॉरर फिल्म
6/6
अगर आप ‘ए क्वाइट प्लेस’ को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जहां आपके 90 मिनट कहां बीत जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा. इस वीकेंड के लिए ये हॉरर फिल्म बढ़िया चॉइस हो सकती है.