SSC Phase XIII Selection Post 2025 भर्ती शुरू: 2,423 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फेज XIII सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,423 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • आवेदन शुरू: 2 जून 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जून 2025

  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 जून 2025

  • एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 28 जून से 30 जून 2025

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास संबंधित पदों के लिए मैट्रिक (10वीं), हायर सेकेंडरी (12वीं), या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

  • आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष (पद के अनुसार)

  • छूट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply Online)

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं

  2. Phase-XIII/2025 Selection Post’ लिंक पर क्लिक करें

  3. नए यूज़र के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें

  4. एप्लिकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  5. 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  6. आवेदन सबमिट कर लें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल/ओबीसी उम्मीदवार: ₹100

  • महिलाएं / SC / ST / PwBD / ESM: कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • चयन के लिए तीन लेवल की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBT) होंगी:

    • मैट्रिक लेवल

    • 12वीं लेवल

    • ग्रेजुएट और उससे ऊपर के लेवल के लिए

  • परीक्षा में पूछे जाएंगे Objective MCQs, जिनमें शामिल होंगे:

    • जनरल इंटेलिजेंस

    • जनरल अवेयरनेस

    • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

    • इंग्लिश लैंग्वेज

  • समय सीमा: 60 मिनट

  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक कटेंगे

दस्तावेज़ सत्यापन जरूरी

परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज SSC पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *