SSC MTS Vacancy 2025: बड़ी खुशखबरी – अब 8021 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स...

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती में बंपर इजाफा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 में बड़ा अपडेट जारी किया है। पहले कुल 5464 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8021 पदों पर कर दिया गया है।

कितनी वैकेंसी बढ़ी?

  • एमटीएस पद: 4375 से बढ़ाकर 6810 कर दिए गए हैं।

    • इनमें से 6078 पद आयु वर्ग 18-25 के लिए और 732 पद 18-27 आयु वर्ग के लिए हैं।

  • हवलदार पद: 1089 से बढ़ाकर 1211 कर दिए गए हैं।

किन विभागों में होगी भर्ती?

  • एमटीएस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली और गेटकीपर जैसे पदों पर नियुक्तियां होंगी।

  • हवलदार पदों पर भर्ती सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड) और सीबीएन (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) में की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न – SSC MTS 2025

एसएससी एमटीएस परीक्षा दो सेशन्स में आयोजित होगी और दोनों एक ही दिन होंगे।

सेशन-1 (Qualifying)

  • न्यूमेरिकल और मैथमेटिकल एबिलिटी – 20 प्रश्न (60 अंक)

  • रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग – 20 प्रश्न (60 अंक)

सेशन-2 (Merit-Based)

  • जनरल अवेयरनेस – 25 प्रश्न (75 अंक)

  • इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन – 25 प्रश्न (75 अंक)

  • अवधि: 45 मिनट

  • इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

  • फाइनल मेरिट लिस्ट सेशन-2 के अंकों के आधार पर बनेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *