भिलाई [न्यूज़ टी 20] SSC JHT Exam 2022 : केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में अनुवादक पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है. एसएससी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेट, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन कल जारी होगी.

यह नोटिफिकेशन एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकेगा. इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 निर्धारित है.

SSC JHT Exam 2022 : जानें शैक्षिक योग्यता

– हिंदी में पीजी और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय या इस माध्यम से परीक्षा दी हो या
– अंग्रेजी में पीजी और ग्रेजुएशन में हिंदी विषय या इस माध्यम से परीक्षा दी हो या
– परीक्षा माध्यम हिंदी के साथ किसी भी विषय में पीजी और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी में से कोई एक विषय या परीक्षा (भाषा) या माध्यम या
– किसी भी विषय में पीजी और ग्रेजुएशन में हिंदी और अंग्रेजी में से कोई एक विषय और दूसरा परीक्षा (भाषा) माध्यम, और
– साथ ही, हिंदी से अंग्रेजी या विपरीत में ट्रांसलेशन से सम्बन्धित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या किसी केंद्रीय/राज्य सरकार के विभाग/संगठन में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *