SSC GD Constable Bharti 2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD) भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवेदन 5 नवंबर से किया जा सकेगा. किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, तो उसे 7 नवंबर की रात 11 बजे तक करेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा. यह जानकारी कर्मचारी चयन योग ने शुक्रवार को नोटिस जारी करके दी है.
एसएससी जीडी 2025 के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और SSF में कांस्टेबल जीडी, असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी और नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में संभावित है.
एसएससी जीडी भर्ती के लिए 52 लाख से ज्यादा उम्मीदवार
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में तगडा कॉम्पिटीशन होगा. इस बार 39481 वैकेंसी के लिए 52 लाख 69 हजार 500 युवाओं ने आवेदन किया है. इस तरह एक वैकेंसी के लिए करीब 133 दावेदार हैं.
कैसे होगा चयन
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 में सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो इसमें पास होंगे उनका मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी.