SSC Exam Calendar 2023-24: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए कई बड़ी भर्तियां आने वाली हैं. यह भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एसएसएसी की ओर से एग्जाम कैलेंडर जारी किया जा चुका है. खास बात यह है कि इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 10वीं, 12वीं पास स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं.
हर साल आयोजित होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. बता दें कि जब साल 2023 के लगभग 6 महीने बीत चुके हैं ऐसे में बचे हुए 6 महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी इन भर्ती परीक्षाओं का करेगी आयोजन
एसएससी मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा – 2023 का आयोजन आगामी सितंबर महीनों में किया जाएगा. इसका नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, (सब-इंस्पेक्टर) – इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 1 महीने का समय होगा. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा. जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा, के लिए नोटिफिकेशन 22 अगस्त को जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और नवंबर में किया जाएगा.