SSC CHSL Recruitment 2023: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में बंपर भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि 12वीं पास भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब नजदीक आ गई है. उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए कल तक यानी 4 जनवरी तक आखरी मौका है. ऐसे में जल्द भर्ती की डिटेल चेक करें और ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें.

रेलवे में टीटीई या टीसी कैसे बनें?

यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी की ओर से की जा रही है. एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के माध्यम से कुल 4500 पद भरे जाने हैं. जिनमें लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य पद शामिल हैं.

कौन कर सकता है आवेदन

भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन टियर 1 एवं टियर-2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. टियर 1 की परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी.

यहां देखें नोटिफिकेशन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *